बृजभूषण सिंह ने चुनाव से खींचे हाथ.. कहा-डब्ल्यूएफआई में नहीं होगा कोई दखल

भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था। इस पर डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चुनाव में मेरे परिवार से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं कर रहा है। महिला पहलवानों ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाकर आंदोलन किया था। तब पहलवानों ने मांग रखी थी कि डब्ल्यूएफआई के चुनाव से बृजभूषण सिंह को दूर रखा जाए। पहलवान अभी भी न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं, तो बृजभूषण भी चुनौती दे रहे हैं कि अगर दोष सिद्ध हो गया तो उन्हें फांसी दे दी जाए।

MUST READ