T 20 2nd Match : भारत ने वेस्टइंंडीज को दिया 153 रन का टारगेट

वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए दूसरे टी 20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ईशान किशन ने 23 बॉल में 2 चौके और 2 छक्के के साथ 27 रन बनाए। शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 बॉल में 51 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। संजू सैमसन ने निराश किया और 7 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने 2 छक्कों के सहारे 24 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 14 रन बनाए। भारत ने वेस्टइंंडीज को 153 रन का टारगेट दिया है।

लो स्कोरिंग हो सकता है मैच
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा गयाना के जॉर्जटाउन स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि इस मैदान धीमी विकेट है और तेज गेंदबाज के साथ स्पिनर भी सफल रहे हैं। ज्यादातर मुकाबले लो स्कोरिंग रहे हैं। यहां पहली इनिंग्स का औसत स्कोर 123 रन रहा है। कोई भी टीम यहां 200 रन का स्कोर भी नहीं बना पाई है। अगर 150 रन के आसपास भी बन गए तो जीत लगभग पक्की हो जाएगी।

MUST READ