BREAKING NEWS : सीएम विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा, गुजरात में तेज हुई सियासी हलचल
गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है विजय रुपाणी राज्यपाल से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा ।और विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद से ही गुजरात में राजनैतिक हलचल एकाएक तेज हो गई है। बता दें कि साल 2016 में विजय रुपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे वही अब जबकि अगले साल 2022 में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के चलते अब गुजरात के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
बता दें कि 2022 में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनाव के लिए नए चेहरे की तलाश कर रही है जिसको लेकर पार्टी की ओर से यह कदम उठाया हुआ माना जा रहा है। हालांकि अब इस फैसले के बाद से भारतीय जनता पार्टी में क्या कुछ नए परिवर्तन देखने को मिलेंगे यह तो वक्त ही बताएगा फिलहाल विजय रुपाणी संगठन में काम करते हुए नजर आएंगे।