Breaking : सौरव गांगुली का बड़ा ऐलान, बोले – भारत नहीं इस देश में खेला जाएगा T-20 वर्ल्ड कप 2021
T-20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर आज BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सस्पेंस खत्म कर दिया है और उन्होंने बताया है कि भारत में कोरोना के हालात देखते हुए फैसला लिया गया है कि आईपीएल 2021 की तरह अब T-20 वर्ल्ड कप 2021 भी UAE में ही खेला जाएगा। BCCI ने इस बारे में अंतिम निर्णय देने के लिए ICC से एक महीने का समय माँगा था और आज अंतिम दिन ही था। ऐसे में बोर्ड के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई और वर्ल्ड कप को भारत में ना करवाने का फैसला लिया गया है। बोर्ड का मानना है कि अगले 2 – 3 महीने में कोई नहीं जानता कि भारत में क्या होने वाला है इसलिए हम यह फैसला ले रहे हैं।
इसी के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी राजीव शुक्ला ने भी अपने बयान में कहा है कि आईपीएल 2021 जैसे ही UAE में खत्म होगा उसके बाद वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ बोर्ड ने यह भी बता दिया कि वर्ल्ड कप के क्वालीफ़ायर मुकाबले ओमान में होंगे और बाकी सभी मैच दुबई, अबू धाबी और शारजाह के मैदानों पर खेले जाएंगे। BCCI द्वारा बताया गया है कि भारत के बाद UAE ही सबसे बढ़िया देश है यहां हम मुकाबले करवा सकते हैं इसलिए हमारे पास वर्ल्ड कप की मेजबानी थी और हमनें सोच समझकर यह फैसला ले लिया है। सूत्रों के अनुसार 17 या 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप की शुरुआत हो सकती है और उससे पहले आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे।