Breaking : दिल्ली कैपिटल्स में होगी खतरनाक खिलाड़ी की वापसी, खुद किया IPL में खेलने का ऐलान

आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से UAE में शुरू हो जाएंगे और इसी के बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत भरी खबर निकलकर आई है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के पहले कप्तान श्रेयस अय्यर कर दिया है कि वह अपनी इंजरी से उभर रहे हैं और आईपीएल सत्र में दिल्ली की तरफ से खेल सकते हैं। ऐसे में श्रेयस को और भी मजबूती मिल जाएगी। बता दें कि आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले ही अय्यर कंधे में चोट लग गई थी जिसके बाद वह आईपीएल से बाहर हो गए थे और उनकी जगह रिषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया था। अब रिषभ पंत को अपने पहले कप्तान अय्यर का साथ भी मिल जाएगा।

श्रेयस लगातार अपने वर्कआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर कहा है की वह आईपीएल जल्द ही चोट से पूरी तरह उभर जाएंगे और दिल्ली के लिए आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में वापसी करेंगे। हालांकि श्रेयस ने कप्तानी को लेकर कहा – मेरे लिए मेरी टीम सबसे पहले है और कप्तानी बाद में इसलिए मुझे लगता है कि पंत बहुत अच्छी तरह टीम की कमान संभाल रहा है और मुझे अपनी टीम के लिए सिर्फ ट्रॉफी जीतनी है जो हम अबतक कभी नहीं जीत पाए। मैं पंत की कप्तानी में भी खेल लूंगा और कप्तानी का फैसला टीम मैनेजमेंट ही करेगी।

MUST READ