बंगाल में भाजपा सांसद के घर के बाहर बम विस्फोट, राज्यपाल ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर जताई चिंता

पश्चिम बंगाल में हिंसात्मक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं अब भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम विस्फोट होने की सूचना सामने आई है जिसको लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करते हुए पश्चिम बंगाल की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा कम होने की कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर आज सुबह बम विस्फोट कानून और व्यवस्था के लिए चिंताजनक।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर हुए बम विस्फोट पर कानून व्यवस्था पर चिंता तो जताई साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद अजय सिंह की सुरक्षा के मुद्दे को पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने उठाया जा चुका है ऐसे में इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद है।

MUST READ