बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने छवि खराब करने के आरोप में मीडिया के विरुद्ध किया मानहानि का केस
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी कांड के आरोपी हैं मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा उन्हें बीते दिनों अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप्प अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से ही लगातार मीडिया की सुर्खियों में शिल्पा शेट्टी का नाम भी जमकर सामने आ रहा था। वही पूरे मामले को लेकर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बारे में भी तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया से लेकर मीडिया घरानों तक की जा रही थी लेकिन इन तमाम सुर्खियों से अब शिल्पा नाराज हो उठी हैं और उन्होंने मीडिया के विरुद्ध मुकदमा ही दायर कर दिया।
बता दे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 29 पत्रकारों और मीडिया हाउस के खिलाफ उनकी छवि धूमिल करने के आरोप में मानहानि का मुकदमा दायर किया है जिस पर शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी शिल्पा का कहना है कि पोर्नोग्राफी केस में मीडिया के द्वारा गलत तथ्य पेश किए जा रहे हैं साथी उनकी छवि खराब की जा रही है शिल्पा शेट्टी ने कोर्ट से यह मांग की है कि मीडिया को उनके खिलाफ अपमानजनक सामग्रियों के प्रकाशन करने से रोका जाए माय शिल्पा ने हाई कोर्ट से अभी मांग की है कि मीडिया हाउस को कंटेंट को हटाने के आदेश देते हुए बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा जाए।