बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भेजे जा सकते हैं राज्यसभा में,दावा मजबूत

मध्य प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद खाली हो गई है और अब इस सीट को भरने के लिए जल्द ही चुनाव कराए जाएंगे और इसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है और अब इस खाली राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम निकल कर सामने आ रहा है आपको बता दें कि लंबे अरसे से कयास लगाए जा रहे हैं कि कैलाश विजयवर्गीय को राज्य सभा में भेजा जा सकता है बंगाल चुनाव के प्रभारी के तौर पर कैलाश विजयवर्गीय ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है बीजेपी का मानना है कि बंगाल में बीजेपी की मजबूत स्थिति के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने बेहतरीन कार्य किया है और अब उनको ईनाम के तौर राज्य सभा की सदस्यता दी जाएगी। फिलहाल कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सक्रिय नजर आ रहे हैं बीते कुछ हफ्तों में वे लगातार मध्य प्रदेश के नेताओं से मुलाकात करते भी नजर आए इससे कयास शुरू में लगाए जा रहे थे कि वे मध्य प्रदेश में अपनी जगह तलाश रहे हैं लेकिन अब राज्यसभा में भेजने की जो योजना बन रही है उससे साफ हो रहा है कि वह अभी फिलहाल जेपी नड्डा की टीम का ही हिस्सा रहेंगे और संगठन में बेहतरीन कार्य करते रहेंगे लेकिन उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा ऐसे कयास लगने शुरू भी हो चुके हैं।

शुरू हो गयी चुनाव की तैयारी

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के नाम का प्रस्ताव मांगा है। आयोग विधानसभा के प्रमुख सचिव को ही रिटर्निंग ऑफिसर बनाता है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी विधानसभा सचिवालय का अधिकारी ही रहता है। चुनाव में 230 विधानसभा सदस्य में से 227 विधायक में हिस्सा लेंगे। दलीय स्थिति के हिसाब से भाजपा का सीट पर कब्जा बरकरार रहेगा। विधानसभा में भाजपा की सदस्य संख्या 126 है। जबकि, कांग्रेस के सदस्य 95, निर्दलीय चार, बसपा दो और सपा की सदस्य संख्या एक है। तीन स्थान (पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र) विधायकों के निधन की वजह से रिक्त हैं।

MUST READ