ब्रज में भाजपा का बजेगा चुनावी बिगुल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM योगी कर रहे हैं मंथन
बूथ लेवल पर बीजेपी को और भी मजबूत करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा आगरा में ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं ।बैठक के मकसद से समझा जा सकता है कि बीजेपी को जिताने के लिए अब जिले स्तर में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे शुरू हो चुके हैं यानी कि टारगेट साफ है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सत्ता वापसी के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे और जो नकारात्मक माहौल बना है उसको सकारात्मक बनाया जाएगा। जाहिर सी बात है सकारात्मक माहौल बनाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की होती है ऐसे में जब राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री जिले के दौरे पर होते हैं तो कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर होता है और अब इसी तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं जिससे कि बीजेपी बूथ लेवल पर और भी मजबूत किया जा सके ।
रविवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11:00 बजे आगरा हवाई अड्डे पहुंचे जहां से वे होटल ताज विलास के लिए निकल पड़े। होटल ताज विलास में क्षेत्र की बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में भारत मां की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत ब्रज क्षेत्र से 38 से अधिक पदाधिकारी व कई जिलों के भाजपा अध्यक्ष सम्मिलित हुए। बता दें कि आगरा दौरे में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विच्छेद के विधायकों सांसदों और विधान परिषदों के साथ चुनावी रणनीति को लेकर मंथन करेंगे।