‘राम को काल्पनिक बताने आज कर रहे राम शब्द का इस्तेमाल’ कांग्रेस के सत्याग्रह पर भाजपा का पलटवार
भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गाँधी की अयोग्यता के खिलाफ चल रहे कांग्रेस के सत्याग्रह पर पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के खिलाफ भगवान राम के शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण लोकतंत्र के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले लोग, सत्याग्रह के नाम पर महात्मा गांधी जी की समाधी पर जो कर रहे हैं उसमें सत्य के प्रति कोई आग्रह नहीं बल्कि अहंकार का दुराग्रह निर्लज्जता के साथ दिख रहा है।
भाजपा ने कहा कि गांधी जी ने अपना पहला सत्याग्रह सामाजिक कारण से किया था जबकि यहां ये अपने लिए… अपने निजी कारण से सजायाफ्ता होने के बाद न्यायालय के खिलाफ करते दिख रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि जब आप भारत के खिलाफ बोलते हैं, पिछड़े समाज के विरुद्ध इस प्रकार की घृणा की बात करते हैं और उसके बाद जब आप पर न्यायलय के द्वारा सजा होती है और फिर जब आप इस पर राजनीतिक आरोप लगाने का प्रयास करते हैं इसमें मुझे उद्दंडता और निर्लज्जता दोनों नजर आती है।
भाजपा प्रवक्ता त्रिवेदी ने कहा कि लोग, जगदीश टाइटलर, जिन्होंने सक्रिय रूप से हिंसा में भाग लिया, उनके तथाकथित सत्याग्रह में भाग ले रहे हैं,प्रमोद तिवारी तो यहां तक कह गए कि सजा देते वक्त गांधी परिवार की पृष्ठभूमि का ध्यान रखना चाहिए.कांग्रेस पार्टी खुद को अदालत के न्यायिक न्यायशास्त्र से ऊपर मानती है।और वे तय करेंगे कि अदालत किस तरह और किस आधार पर अपना फैसला सुनाए।
राम शब्द का इस्तेमाल कर रही कांग्रेस
राहुल गाँधी को निशाने पर लेते हुए भाजपा ने कहा कि ईमानदारी तो यह कहती थी कि आपको क्षमा याचना करनी चाहिए थी और दुख की बात यह है कि ये जितने भी खुद को पिछड़े और दलितों के अलंबरदार बनते हैं वो अचानक मौन साधना में क्यों चले गए हैं? गांधी जी का राजनीतिक दर्शन था ‘राम राज्य’ उनका नित्य का भजन था ‘रघुपति राघव राजा राम…’ उनके अंतिम शब्द थे ‘हे राम’ और ये राम के मंदिर के खिलाफ खड़े थे, और राम को काल्पनिक बताने वाले आज अपने अहंकार को छिपाने के लिए राम शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं.