भाजपा का ममता सरकार पर वार : नकवी ने कहा- बंगाल में गुंडों और अराजकता की चल रही है बहार

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम विस्फोट के बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी सरकार को अराजक और गुंडों की सरकार बताकर भाजपा ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। बता दें कि बुधवार सुबह यह खबर सामने आई थी कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम विस्फोट हुआ है जिसको लेकर बंगाल के राज्यपाल ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे वही अब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी ममता सरकार का जुबानी हमला किया है।

भाजपा के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि पश्चिम बंगाल में सरकार चल रही है या गुंडों और अराजकता की बहार चल रही है। केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं पश्चिम बंगाल की व्यवस्था और सरकार के लिए शर्म की बात है।

बता दें कि भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम विस्फोट की खबर के बाद पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है मामले की जांच की जा रही है डीसी श्रीहरि पांडे द्वारा बताया गया यदि मामले में उन व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए इलाके में मौजूद है। पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि पूछताछ करने पर हमने पाया कि 6 से 7 लोग मजदूर भवन से बाहर आए और एक लड़के की पिटाई की और फिर से इमारत में घुस गए इसके बाद लड़का कुछ लोगों के साथ आया और भवन के गेट पर बम फेंका फिलहाल उत्तर 24 परगना में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के आवास के पास कड़ी सुरक्षा लगा दी गई है।

MUST READ