भाजपा महिला नेता अग्निमित्रा पॉल ने बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने को ठहराया गलत सियासी कदम,साथ ही बताया अपना …
पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसनसोल बंगाल से भाजपा के सांसद रहे बाबुल सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी से किनारा करते हुए आखिरकार टीएमसी का दामन थाम ही लिया है। वहीं टीएमसी में सम्मिलित होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने इसे बेहतर राजनीतिक और अवसर भी बताया है। वही कभी टीएमसी को और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महिला विरोधी बताने वाले बाबुल सुप्रियो आज खुद को ममता बनर्जी की विचारधारा से प्रभावित बता रहे हैं। बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने के बाद अब उनकी आलोचनाओं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने इसे बाबुल सुप्रियो का गलत है सियासी कदम ठहराया है।
बंगाल में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा ने बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने के निर्णय की आलोचना की है। अग्निमित्रा ने कहा कि बाबुल सुप्रियो मेरे अच्छे दोस्त हैं हालांकि उन्होंने गलत राजनीतिक कदम उठाया है अग्निमिश्रा ने कहा कि अगर आपको बार-बार मंत्री चुना जाता तो दूसरे को कैसे मौका मिलेगा अग्निमित्रा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों की तरह भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद की राजनीति नहीं करती है।
जाहिर सी बात है अपने बयान के जरिए अग्निमित्रा बाबुल सुप्रियो को यही कहना चाह रही है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के कारण उन्होंने टीएमसी में शामिल होने का निर्णय लिया है जो कि बिल्कुल जायज नहीं है।
बता दें कि मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल में बाबुल सुप्रियो का नाम दोबारा नहीं आया था जिसको लेकर वह लगातार दुखी चल रहे थे इसका जिक्र भी उन्होंने कई दफा सोशल मीडिया में अपने पोस्ट के जरिए किया था जिसके बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास का ऐलान भी कर दिया था लेकिन वो अपने ऐलान पर कायम न रह सके और आखिरकार टीएमसी में शामिल होकर भाजपा के विरुद्ध खड़े होते नजर आने लगे हैं।