अखिलेश यादव पर भाजपा ने साधा निशाना कहा – समाजवादी पार्टी के बादशाह को अब्बा शब्द से नफरत क्यों…

उत्तर प्रदेश की राजनीति में चुनाव के नजदीक आते ही अलग-अलग सियासी रंग देखने को मिलने लगते हैं। धर्म, जातिवाद जैसे मुद्दे तो आम बात है लेकिन यहां तो सत्ता हासिल करने की होड़ में राजनेता क्या कुछ नहीं झोंक देते हैं। ऐसे ही बयानबाजी का दौर उत्तर प्रदेश में इन दिनों देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अब चुनावी मुद्दा आम जनता नहीं बल्कि “अब्बा जान” शब्द बन गया है। जिसको लेकर भाजपा और सपा पार्टी आमने सामने आ गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए एक मीडिया साक्षात्कार के दौरान कहा था कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है उनके ‘अब्बा जान’ तो कहते थे कि हम परिंदा भी पर नहीं मारने देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए।हमारा आपका मुद्दों पर झगड़ा हो सकता है लेकिन यदि आप मेरे पिता के बारे में वह कुछ रहे हैं तो तैयार रहना है मैं आपको आपके पिताजी के बारे में भी कुछ कह दूंगा।

वहीं अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान के बाद एक बार फिर भाजपा नेता ने उन पर पलटवार किया है यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने अखिलेश यादव से ही पूछ लिया कि उन्हें अब्बा जान शब्द से आपत्ति क्यों है। सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बादशाह को अब्बा शब्द से नफरत और डैडी शब्द से प्यार क्यों है। सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि अब बता दे तो उर्दू का एक अच्छा और मीठा शब्द है मगर डैडी एक अंग्रेजी का शब्द है उनके पिता भी तो उनको टीपू कहकर बुलाते हैं। श्रद्धा सिंह ने कहा कि उर्दू के शब्द से अखिलेश यादव को नफरत क्यों आ गई है यह उन्हें बताना चाहिए।

MUST READ