बंगाल उपचुनाव की निष्पक्षता पर भाजपा ने उठाए सवाल ,कहा- अर्धसैनिक बलों की 40 – 40 कंपनियां की जानी चाहिए तैनात

पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान होने हैं ।इस उपचुनाव में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा से उतर रही है जिसके लिए उन्होंने नामांकन भी भर दिया है ।चुनाव प्रचार प्रसार का सिलसिला भी बंगाल में शुरू हो चुका है। भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ता मैदान पर उतर चुके हैं लेकिन अब भी लगातार भाजपा उपचुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर लगातार सवाल उठा रही है। भाजपा का आरोप है की वोटों की संख्या बढ़ाने के लिए टीएमसी सभी तीन निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जगह देने की कोशिश कर रही है।

पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन सिंह ने उपचुनाव की निष्पक्षता को लेकर टीएमसी सरकार पर और ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के बाद जबरदस्ती उपचुनाव थोपा गया है ।सीएम वोट बढ़ाने के लिए सभी तीन निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जगह देने की कोशिश कर रही हैं। अर्जुन सिंह ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों को वहां तैनात करने का आग्रह किया है।

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने भवानीपुर से ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने पर कहा कि सीएम को चुनाव लड़ रही हैं इसलिए उनका असर लोगों पर पड़ सकता है ऐसे में तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की 40 40 कंपनियां तैनात की जानी चाहिए। अर्जुन सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में असमर्थ था ।हमें मुद्दों पर जल्दी चुनाव आयोग के पास जाएंगे।

MUST READ