भाजपा ने किए संघठन में बड़े फेरबदल,सुकान्त मजूमदार को बनाया गया बंगाल का प्रदेश अध्यक्ष
पश्चिम बंगाल में लगातार भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की टीएमसी की ओर रवानगी के बाद भाजपा ने संगठन है परिवर्तन करते हुए दिलीप घोष के स्थान पर पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सुकांत मजूमदार को सौंप दी है। वहीं दिलीप घोष को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया है। बंगाल की राजनीति में लगातार हो रही उथल-पुथल के बाद भाजपा ने यह कदम उठाया है।
30 सितंबर को बंगाल में उपचुनाव के लिए 3 सीटों पर मतदान होने हैं इससे पहले ही प्रदेश अध्यक्ष बदलना कहीं न कहीं दिलीप घोष की नेतृत्व क्षमता ऊपर सवालिया निशान भी उठाता है । दरअसल जिस प्रकार से बंगाल में भाजपा विधायक पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का रुख अपना रहे हैं ऐसे में बंगाल संगठन को लेकर कार्यकर्ताओं ने दिलीप घोष की नेतृत्व क्षमता में संदेह जताया था।
जिसके बाद बंगाल प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सुकांत मजूमदार को सौंपी गई है। हालांकि ये दिलीप घोष ही थे जिनके नेतृत्व में भाजपा ने बंगाल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी को जोरदार टक्कर दी थी। लेकिन इसके बावजूद उप चुनाव से पहले दिलीप घोष की बंगाल से छुट्टी कर दी गई।
बता दें कि बंगाल के नए प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकान्त मजूमदार लोकसभा सांसद हैं वहीं वे बॉटनी के प्रोफ़ेसर भी हैं। बंगाल की कमान मिलने के बाद डॉ श्रीकांत मजूमदार ने कहा कि भाजपा किसी एक के नेतृत्व में नहीं चलती है बीजेपी के अंदर टीम ही कोई भी निर्णय लेती है ना कि कोई एक व्यक्तिगत। सुकांत मजूमदार ने कहा कि आने वाले चुनावो में हम यहां भी एक टीम की तरह ही काम करेंगे।