भाजपा ने ममता बनर्जी के नामांकन पर आपत्ति जताते हुए की शिकायत,बढ़ सकती हैं TMC की मुसीबतें

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे उपचुनाव में ममता बनर्जी को अपने मुख्यमंत्री पद की कुर्सी बचाए रखने के लिए यह चुनाव जीतना बेहद जरूरी है। इसके लिए ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान पर उतर रही हैं। भवानीपुर विधानसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार के तौर पर ममता बनर्जी ने अपना नामांकन भी भर दिया है।

लेकिन ममता बनर्जी के इसी नामांकन पर अब भाजपा ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर दी हैं और यदि इस पर कार्रवाई होती है तो ममता बनर्जी का नामांकन रद्द भी हो सकता है। भवानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी प्रियंका टिबरीवाल ने यह शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई है इसमें प्रियंका ने यह आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने नामांकन पत्र में लंबित आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी है।

भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल के मुख्य चुनाव एजेंट सजल घोष ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर यह आपत्ति जताई है। इस आपत्ति में ममता बनर्जी के विरुद्ध असम के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज मामलों का जिक्र किया गया है और कहा गया कि ममता बनर्जी अपने नामांकन पत्र पर लंबित आपराधिक मामलों की जानकारी देने में विफल रही हैं। इस पत्र में ममता बनर्जी के विरुद्ध पांच अलग-अलग मामले होने की बात कही गई है। इन्हीं मामलों को लेकर ममता बनर्जी के नामांकन पत्र को खारिज करने की मांग की गई है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने जा रहे हो उपचुनाव को लेकर एक बार फिर से बंगाल में सियासी गर्मी बढ़ चुकी है। भाजपा और टीएमसी एक दूसरे के विरुद्ध खुलकर आरोप-प्रत्यारोप की बौछार कर रहे हैं। भाजपा की ओर से ममता बनर्जी के विरुद्ध भवानीपुर विधानसभा से प्रियंका टिबरीवाल मुकाबला कर रही हैं। प्रियंका पूरे आत्मविश्वास के साथ ममता के विरुद्ध चुनावी बिगुल भी फूंक चुकी हैं।

वहीं अब प्रियंका ने चुनाव अभियान की शुरुआत में ही ममता बनर्जी के नामांकन को लेकर टीएमसी पर एक बड़ा हमला किया है। ऐसे में यदि चुनाव आयोग ममता बनर्जी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करता है तो भाजपा के लिए चुनाव से पहले ही यह बड़ी जीत होगी।

MUST READ