विपक्ष के मार्च प्रदर्शन पर भाजपा ने किया प्रहार,कहा-कांग्रेस की अराजकता से पूरा देश हुआ शर्मसार
गुरुवार को कांग्रेस समेत 15 विपक्षी दलों के द्वारा राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद से लेकर विजय चौक तक के लिए पैदल मार्च निकाला गया और सरकार का विरोध किया गया। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने जमकर सरकार पर हमला किया और सरकार पर लोकतंत्र की हत्या के आरोप लगाए तो वहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश बेचने के आरोप लगाए। लेकिन विपक्ष के इस प्रदर्शन पर अब भारतीय जनता पार्टी ने भी जोरदार प्रहार किया है भाजपा ने विपक्ष व कांग्रेस के इस रवैए को शर्मसार करने वाला बताया है।
कांग्रेस की अराजकता से पूरा देश हुआ शर्मसार
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष के पैदल मार्च के बाद कहां की जिस प्रकार का व्यवहार आज कांग्रेस पार्टी और विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतरकर कर रही है यह स्पष्ट है कि जिस प्रकार सदन के अंदर संसद को सड़क बनाने की चेष्टा की गई जिस प्रकार की अराजकता विपक्ष और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने सदन के अंदर दिखाई है उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है। संबित पात्रा ने कहा कि केवल वेंकैया नायडू बस नहीं लोकतंत्र भी रोया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि संसद के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि लॉबी में कांच का गेट तोड़ दिया गया जिससे एक सुरक्षाकर्मी भी हताहत हुई है। वो भी अस्पताल में है। सदन में चर्चा ना करना यह पराकाष्ठा होती है अराजकता की और इसी अराजकता को कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शित किया है। संबित पात्रा ने कहा कि पूरा देश कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर चिंतित है यह वही कांग्रेस पार्टी है जो कोरोना पर चर्चा के लिए विशेष सत्र की मांग रही थी लेकिन जब सत्र चालू हुआ तो कोरोना पर एक दिन भी चर्चा नहीं की गई देश इन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
देश की जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस को छोड़ा सड़क पर
संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने संसद को सड़क बनाया उसका यही नतीजा है कि आज देश की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को सड़क छोड़ कर आई है। संबित पात्रा ने कहा कि आज कांग्रेस कहीं भी लोकतांत्रिक तरीके से जीत नहीं पा रही है क्योंकि देश की जनता जानती है कि कांग्रेस देश से ज्यादा अपने परिवार को कहीं ऊपर रखती है