भाजपा ने कांग्रेस पर किया हमला ,कहा – राहुल और सोनिया से ज्यादा बढ़ रही थी कैप्टन की लोकप्रियता,इसलिए उन्हें हटाया गया

पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से चली आ रही कलह के बाद शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया कि ये इस्तीफा उन्होंने अपनी मर्जी से नहीं बल्कि अपमानित होने के बाद दिया है।

कैप्टन का कहना था कि जिस तरह से बार-बार पंजाब में उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे थे हाईकमान के द्वारा विधायकों को दिल्ली बुलाया जा रहा था इस पर उन्होंने अपमानित महसूस किया मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। कैप्टन के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के सामने पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी मुसीबत तो खड़ी हो ही चुकी है लेकिन इसी बीच पंजाब के सियासी घमासान को भारतीय जनता पार्टी भी अब भुनाने में जुट गई है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे देने के बाद भाजपा नेताओं के द्वारा कैप्टन की तारीफों के पुल बांधने का सिलसिला शुरू हो चुका है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक लोकप्रिय नेता बताया है। प्रह्लाद जोशी का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा था जिससे घबराकर ही कांग्रेस ने उन्हें सीएम के पद से हटाने का यह कदम उठाया है।

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एक अच्छे खासे लोकप्रिय नेता हैं उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इसलिए हटा दिया गया क्योंकि कांग्रेस हाईकमान को इस बात की आशंका थी कि अमरिंदर सिंह की लोकप्रियता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तुलना में कहीं ज्यादा बढ़ रही थी। प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे गहरे झंझट में फंसे हुए लोग हमसे सवाल करते हैं मैं उन पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझता हूं।

MUST READ