रोहित शर्मा की इंजरी पर आई बड़ी अपडेट
Liberal Sports Desk : रविवार से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। जहां पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को अपने शानदार अंदाज में हराते हुए जीत के साथ शुरुआत की है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे सभी फैन्स इस बात को लेकर हैरान थे कि आखिर रोहित शर्मा को हुआ क्या है। अब टीम के कोच माहेला जयवर्धने ने रोहित शर्मा की इंजरी पर अब दे दी है।
रोहित शर्मा की इंजरी पर माहेला जयवर्धने ने दिया बयान
दरअसल मुंबई और चेन्नई के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में जब टॉस के लिए पोलार्ड मैदान पर उतरे तो सभी इस बात से हैरान थे कि आखिर रोहित शर्मा टॉस कराने क्यों नहीं पहुंचे। इसी के बाद जब मैच खत्म हुआ तब वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कोच माहेला जयवर्धने ने रोहित शर्मा को लेकर जवाब दिया है।
मैच खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में माहेला जयवर्धने ने कहा कि ” इंग्लैंड से वापस आने के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी और रनिंग कर रहे थे। हमें ऐसा लगा कि रोहित शर्मा को कुछ और दिन आराम की जरूरत है। इसलिए रोहित शर्मा अगला मैच खेलने के लिए फिट होंगे।
रविवार को चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अनमोलप्रीत सिंह सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन अनमोलप्रीत अपनी पारी को ज्यादा लंबी नहीं कर पाए। मुंबई इंडियंस की टीम में हार्दिक पांडेय भी मौजूद नहीं थे हालांकि अभी उनकी फिटनेस पर किसी भी तरह की कोई अपडेट नहीं आई है।