टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे को लेकर आई बड़ी अपडेट

Liberal Sports Desk : न्यूजीलैंड की गर्मियों में होने वाले भारत के न्यूजीलैंड दौरे को टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम और कोरोना के सख्त नियमों को देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। भारतीय टीम को अगले साल न्यूजीलैंड दौरे पर जाकर तीन वनडे मैच खेलने थे लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है और अब यह सीरीज 2023 में खेली जाएगी। इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा भी कर दी गई है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता ने न्यूजीलैंड की वेबसाइट स्टफ डॉट को डॉट न्यूजीलैंड से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि “भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना था लेकिन अब ऐसे टाल दिया गया है। न्यूजीलैंड अब अपनी इस जिम्मेदारी को 2022 के अंत में निभाएगा। ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप के बाद यह सीरीज आयोजित की जाएगी।

वहीं भारतीय टीम का दौरा रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड में खेलने जाने वाली बांग्लादेश, नीदरलैंड, और साउथ अफ्रीका, टीम का रास्ता भी अब पूरी तरह से साफ हो चुका है। अब यह तीनों टीमें न्यूजीलैंड के दौरे पर जा सकेंगी। इसके अलावा अगले साल न्यूजीलैंड में महिला क्रिकेट विश्व कप भी होना है जिसमें 7 देश न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे।

वहीं इसी साल न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी जहां पर उसे दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। ऐसे में एक व्यस्त कार्यक्रम फिर से शुरू होने वाला है और लगातार टीमें कोरोना के सख्त नियमों के कारण खेलने से पीछे हट रही है लेकिन फिलहाल न्यूजीलैंड का जो भारत का दौरा है वह पूरी तरह से तय है।

MUST READ