पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा भारत को T20 वर्ल्ड कप में हराना चाहेंगे

Liberal Sports Desk : भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है। लेकिन उस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के खेमे से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं। अब इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम को टी 20 वर्ल्ड कप में हराने के लिए हामी भी भर दी है। हसन अली का कहना है कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह से भारत को हराया था उसी तरह T20 वर्ल्ड कप में भी हराना चाहेंगे।

2017 चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारा था भारत

2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था उस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराकर फाइनल जीता था अब हसन अली का कहना है कि हम इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम को हराने की कोशिश करेंगे

यूट्यूब में एक वीडियो में हसन अली ने बात करते हुए कहा कि ” जब हमने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी वह हमारे लिए बेहद अच्छा समय था। हम इसी प्रदर्शन को दोहराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम को हराने की कोशिश करेंगे। हमारे पास गेंदबाजी में विविधता है। दोनों ही देशों में प्रशंसकों के कारण दोनों ही टीमों में दबाव रहता है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। यूएई में गेंदबाजों के लिए अच्छी मदद रहती है और कोई भी तेज गेंदबाज वहां पर प्रभावी गेंदबाजी कर सकता है।

आपको बता दें जब से हसन अली अपनी चोट से उबर कर वापस लौटे हैं तब से उनके प्रदर्शन में बेहद निरंतरता है। अब पाकिस्तान टीम में उनकी जगह पूरी तरह से पक्की हो चुकी है और पाकिस्तान टीम के वह सबसे प्रमुख खिलाड़ी भी माने जा रहे हैं। ऐसे में हसन अली के इस तरह के दावे कहीं ना कहीं यह भी बता रहे हैं कि पाकिस्तान टीम का इस समय माइंडसेट किस तरह का है और भारत के मुकाबले में वह किस तरह से उतरने वाले हैं।

MUST READ