इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल का आया बड़ा बयान,
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2018 में जिस तरह से टेस्ट मैचों में उन्हें खराब फॉर्म की वजह से बाहर किया गया था इसी तरह से इंग्लैंड में बैकफुट शॉट पर काबू रखना अहम है।
इंग्लैंड के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेलने वाले लोकेश राहुल ने प्रेस कॉन्फ्स में कहा कि ” मेरे दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता था मैं सोचता था कि टेस्ट मैच में एक ही गेंद पर मैं दो-तीन शॉट खेल सकता हूं लेकिन मुझे अब समझ में आया कि उन पर काबू रखना होगा। राहुल ने कहा कि कई बार परिस्थितियां अलग होती हैं और कई शानदार गेंदबाज होते हैं उनके सामने हमें शॉट्स खेलने से बचना होता है।
मैंने पिछले टेस्ट मैचों में अपने खराब प्रदर्शन से सबक लिया है लोकेश राहुल ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में बोलते हुए कहा कि “यहां पर चुनौतीपूर्ण गेंदबाज हैं उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं है। एंडरसन और ब्रॉड बेहद शानदार गेंदबाज हैं जो इंग्लैंड को कई बार मैच जिता चुके हैं उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना आसान नहीं है।
आपको बता दें लोकेश राहुल ने नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में 84 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 95 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी है। ऐसे में अब भारतीय टीम यह सोच रही होगी कि किस तरह से जल्द से जल्द इंग्लैंड की दूसरी पारी को समेटा जाए और इस टेस्ट मैच पर कब्जा जमाया जाए।