पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- अगर क्रिस गेल खेल रहे होते तो पंजाब को इस तरह से हारने ना देते
Liberal Sports Desk : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की हुई अप्रत्याशित हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 19 ओवर तक लगभग मैच को अपने पक्ष में कर चुकी थी लेकिन बीच में ओवर में जब टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 4 रनों की जरूरत थी उस ओवर में पंजाब किंग्स 2 रनों से वह मुकाबला हार गई जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि अगर क्रिस गेल मैच खेल रहे होते तो वह इस तरह से पंजाब किंग्स को हारने ना देते।
दरअसल क्रिकबज में बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ” पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों ही खिलाड़ी 30-30 गेंदों से ज्यादा खेल चुके थे। उनमें से किसी एक खिलाड़ी को अंत तक जाकर मैच फिनिश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर क्रिस गेल इस मैच में खेल रहे होते और वह अगर 50 रन बना चुके होते तो इस तरह से टीम को मैच हारने ना देते।
विरेंदर सहवाग ने आगे कहा कि ” किसी एक प्लेयर को इस हार का जिम्मेदार ठहराना गलत होगा। मैं यही कहूंगा कि पंजाब किंग्स का लक उनके साथ बिल्कुल भी नहीं था। लेकिन इसके बावजूद किसी ना किसी को हार की जिम्मेदारी लेनी होगी। इस हार के जिम्मेदार व्यक्ति मयंक अग्रवाल हैं। क्योंकि जब आप फॉर्म में हैं और रन बना रहे हैं तो आपको किसी और के ऊपर मैच जिताने की जिम्मेदारी नहीं छोड़नी चाहिए। मैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड की बात करता हूं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी करते हुए आखिर तक खेला और मैच की अंतिम गेंद तक छक्का लगाया। क्रिस गेल इस मुकाबले में खेल रहे होते और 50- 60 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे होते तो मैं गारंटी दे रहा हूं क्रिस गेल इस तरह से मैच हारने नहीं देते।