भारत के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान,कहा अब समय आ गया है रहाणे को ब्रेक दे देना चाहिए

Liberal Sports Desk : भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ओवल के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अब अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर किए जाने की वकालत की है। वीवीएस लक्ष्मण ने यह साफ तौर पर कहा है कि अब अजिंक्य रहाणे को ब्रेक दे देना चाहिए।

भारतीय टीम के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को लेकर एक स्पोर्ट्स वेबसाइट में बातचीत करते हुए कहा कि “ अब समय आ गया है कि रहाणे को ब्रेक दे देना चाहिए. मुझे नहीं पता कि रहने का भविष्य क्या होने वाला है वह एक बेहतर खिलाड़ी हैं एक बेहतर व क्वालिटी खिलाड़ी वही होता है जो कमबैक करता हैं। जिस तरह का आत्मविश्वास अजिंक्य रहाणे ने ओवल टेस्ट मैच में दूसरी पारी में 8 गेंद खेलते हुए दिखाया है उन्हें देखकर कभी भी नहीं लगा कि अजिंक्य रहाणे में आत्मविश्वास दिखाई दे उनकी बॉडी लैंग्वेज में कोई भी आत्मविश्वास दिखाई नहीं दिया।

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि “अजिंक्य रहाणे से ऊपर रविंद्र जडेजा को प्रमोट करना यह साफ तौर पर जाहिर करता है कि अब टीम मैनेजमेंट भी अजिंक्य रहाणे के आत्मविश्वास पर भरोसा नहीं कर रहा है। इस तरह के माइंडसेट के साथ खेल के मैदान पर नहीं जा सकते। मुझे लगता है कि मैनचेस्टर के मैदान पर होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे के स्थान पर बिहारी को टीम में चुना जा सकता हैं।

ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 14 रन निकले थे तो वहीं दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए। इससे पहले भी इस पूरी सीरीज में अजिंक्य रहाणे के बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे इस पूरी सीरीज में फ्लॉप नजर आए हैं। ऐसे में अब शायद ही मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम में दिखाई दे।

MUST READ