बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी का अपने ही देश की पिच को लेकर बड़ा बयान
Liberal Sports Desk : बांग्लादेश टीम के दिग्गज और हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने अपने ही देश की ढाका की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमें शाकिब अल हसन ने कहा है कि अगर ढाका की पिच पर कोई भी बल्लेबाज 10 से 15 मैच खेल लेता है तो किसी भी युवा बल्लेबाज का करियर खत्म हो जाएगा। साथ ही शाकिब अल हसन ने कहा कि जिन्होंने भी इस पिच पर पिछले 9 10 मैच खेले हैं वह सभी फॉर्म से बाहर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शाकिब अल हसन यूएई जाने के लिए तैयार हैं और यूएई जाने से पहले उन्होंने कहा कि “अगर ढाका की पिच पर कोई बल्लेबाज 10 से 15 मैच खेल लेता है तो उसका करियर खत्म हो जाएगा इन मैचों पर ध्यान ना दें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बल्लेबाज इन मैचों पर किए गए प्रदर्शन पर ध्यान ना दें।
शाकिब अल हसन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं और उनकी टीम के प्रमुख खिलाड़ी भी हैं ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई की पिच पर साकिब उल हसन खेलकर पूरी तरह से परिपक्व होना चाहेंगे इस तरह से आईपीएल के माध्यम से उन्हें एक अभ्यास भी मिल जाएगा।