राहुल गांधी को बड़ी राहत.. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई पर फैसला सुना दिया है। उनको मिली सजा पर रोक लगा दी गई है। मानहानि केस में अपील के जल्द निपटारे के आदेश भी सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं। गुजरात उच्च न्यायालय ने मोदी उपनाम टिप्पणी पर मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। राहुल ने एक सभा में कहा था कि सारे मोदी चोर क्यों होते हैं। इसी पर सूरत की अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह सजा कम दी जा सकती है। उम्मीद है कि इस फैसले के बाद राहुल गांधी लोकसभा की बैठकों में शामिल हो सकते हैं।

MUST READ