इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी की बड़ी भविष्यवाणी, बताया क्या रहेगा 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का नतीजा !

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी को चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमों जके खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके है और कोरोना के नियमों की पालना करनी शूरु कर दी है। बता दें की भारतीय टीम के खिलाड़ियों का पहला कोरोना टेस्ट भी हो चूका है जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव निकलकर आई है। ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम विराट सेना से डर्टी हुई नजर आ रही है। इसपर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रेम स्वान ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है की भारत को उनके घर में हराना मुश्किल काम है और टीम इंडिया इस सीरीज को 2-1 से जीत भी सकती है।

स्वान ने अपने बयान में इंग्लैंड टीम को लेकर कहा – जरूर हमारी टीम श्रीलंका में शानदार खेल दिखाकर आई है लेकिन भारत जैसी टीम को हराना हमारे लिए बड़ी चुनौती हो सकती है क्योंकि सबसे मुश्किल काम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना है और भारत ने वो काम बड़े जबरदस्त तरीके से किया है जिसके बाद ऐसा लगता है की भारत इस सीरीज को आराम से जीत सकता है और मेरे हिसाब से 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया 2-1 से जीत जाएगी। हालांकि इस खिलाड़ी ने माना की मेरी सोच गलत भी हो सकती है और इंग्लैंड टीम कांटे की टक्कर देने की क्षमता रखती है लेकिन फिर भी पलड़ा भारत का ही भारी नज़र आता है और इसका कारण है की कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हो चुकी है।

स्वान ने इंग्लैंड टीम को लेकर भी कहा की टीम काफी हद तक कप्तान जो रुट की बल्लेबाजी के ऊपर निर्भर करती है जिन्होंने हाल में ही श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में एक दोहरा शतक और एक शनदार शतक जड़ा था जिसके दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसी के घर में 2-0 से मात दी थी। स्वान ने कहा – जरूर टीम में बेन स्टोक्स और जोफ्रे आर्चर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है पर अगर इंग्लैंड भारत को हराना चाहता है तो बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने के बारे में सोचना होगा फिर ही हम टीम इंडिया पर दवाब बनाने में सफल हो सकते हैं। अब देखना होगा की इंग्लैंड अपने सभी अहम खिलाड़ियों के साथ भारत पहुंची है तो क्या पिछली बार की हार का बदला ले पाएगी यां फिर नहीं।

इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बात करे तो टीम इंडिया में हार्दिक पांडया और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वापसी हो चुकी है जिसका फायदा टीम को मिल सकता है वहीं कप्तान कोहली भी वापस आ चुके है और टीम की कमान संभालेंगे। अजिंक्य रहाणे बतौर उपकप्तान कोहली का साथ निभाएंगे। इंग्लैंड टीम में भी बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की वापसी हो चुकी है और टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। अब देखने वाली बात होगी की जब पहला टेस्ट मुकाबला शुरू होगा तो दोनों टीमें कौन सी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरती है और चेन्नई टेस्ट में किस टीम का पक्ष मजबूत होगा। बता दें की कोरोना काल के बीच दर्शकों को इस टेस्ट सीरिज के मुकाबले मैदान पर देखने की इजाजत नहीं मिली।

MUST READ