सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी यह दोनों खिलाड़ी रहेंगे आईपीएल में खेलने के लिए उपलब्ध
Liberal Sports Desk : अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद स्थिति बेहद ही खराब हो रही है। लेकिन उसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। क्योंकि जानकारी यह मिली है कि तालिबान में कब्जे के बावजूद अफगानिस्तान के 2 स्टार खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल के फेज 2 में उपलब्ध रहेंगे इस बात की पुष्टि भी हो गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के शनमुगन ने कहा कि दोनों अफगानी खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें वहां के हालात के बारे में अभी जानकारी नहीं है लेकिन वह खिलाड़ी टीम का हिस्सा जरूर होंगे। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ ने यह भी जानकारी दी है कि वह यूएई में 31 अगस्त तक पहुंच जाएंगे।
आपको बता दें आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। और हैदराबाद की टीम अभी अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के प्रथम चरण में केवल एक मैच जीता था वह भी उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था। ऐसे में अगर राशिद खान और मोहम्मद नबी उपलब्ध नहीं होते तो हैदराबाद की स्थिति और भी गंभीर हो जाती लेकिन अब ऐसी खबर आई है कि वह दोनों उपलब्ध रहेंगे।