आईपीएल में फैंस को लेकर आयी बड़ी खुशखबरी
Liberal Sports Desk : आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होने वाला हैं। जिसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा और एक बार फिर से वही पुराना रोमांच आईपीएल का लौट आया है। फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है और यह खुशखबरी यह है कि आईपीएल ने अपने आधिकारिक बयान में यह बात साझा कर दी है कि अब दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की अनुमति होगी।
NEWS – VIVO IPL 2021 set to welcome fans back to the stadiums.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 15, 2021
More details here – https://t.co/5mkO8oLTe3 #VIVOIPL
इससे पहले जब मई में भारत में आईपीएल का प्रथम चरण खेला गया था जिसे स्थगित कर दिया गया था वहां पर दर्शकों की मौजूदगी मैदान पर नहीं थी। लेकिन अब आईपीएल को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है और अब यहां पर दर्शकों की मैदान में एंट्री हो सकेगी ऐसे में एक बार फिर से दर्शक विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे अपने चहेते स्टार खिलाड़ियों को चियर करते नजर आएंगे।