बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, स्टार खिलाड़ी हुआ फिट
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। इसके लिए भारतीय टीम का कैंप भी लग चुका है। भारतीय टीम के खिलाड़ी नागपुर में इकट्ठा होंगे और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी भारत में आ चुकी है और वह भी जल्द अभ्यास शुरू करेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है।
रविन्द्र जडेजा ने पास किया अपना फिटनेस टेस्ट
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को लेकर यह संशय था की अगर जाडेजा पूरी तरह से फिट नहीं होंगे तो वह पहले टेस्ट मैच में शायद ही खेल पाए। लेकिन पहले टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रविंद्र जडेजा ने एनसीए में जाकर अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और जल्द रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।