‘उनकी पार्टी के बड़े नेता बताते हैं उन्हें क्या कहना है ‘ राजनाथ के बयान पर राहुल का पलटवार
राहुल गाँधी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे उन्होंने पर भारत की छवि बदनाम करने के आरोप लगाए थे। जम्मू कश्मीर में मंगलवार को की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गाँधी ने कई बड़े बयान दिए। उन्होंने राजनाथ सिंह को भी घेरते हुए कहा कि वे जिस पार्टी में हैं वहां के बड़े नेता बताते हैं कि उन्हें क्या कहना है।
राहुल गाँधी ने कहा कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि जो पदयात्रा पूरे देश में लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, वो किस तरह से देश के हितों को नुकसान पहुंचा सकती है। राहुल ने कहा कि मैं ये देख सकता हूं कि किस तरह से राजनाथ सिंह की पार्टी देश को क्षति पहुंचा रही है। मुझे लगता है कि जिस पार्टी में राजनाथ सिंह हैं, वहां उन्हें क्या कहना है, वो पार्टी के शीर्ष के लोग बताते हैं.
क्या बोले थे राजनाथ सिंह ?
राजनाथ सिंह ने बीते दिनों एमपी दौरे के बीच जनसभा करते हुए कहा था कि आज राहुल गांधी घूम-घूम कर कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में नफरत ही नफरत है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि हिंदुस्तान में नफरत पैदा करने की कोशिश कौन कर रहा है? उनको कहां नफरत दिखाई दे रही है? कांग्रेस के लोग सारी दुनिया में भारत की छवि खराब कर रहे हैं.