दिनेश कार्तिक का बड़ा खुलासा, बोले – 13 साल से IPL में इस टीम के लिए खेलने का इंतजार कर रहा हूं
आईपीएल एक ऐसा टी 20 टूर्नामेंट है जिसमें खेलना हर खिलाड़ी का सपना है और आईपीएल में खेलकर कई युवा खिलाड़ी स्टार बने और आज अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल रहे हैं। इसी के बीच अब टीम इंडिया के बल्लेबाज और कोलकाता के लिए आईपीएल खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने बड़ा खुलासा किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जब 2008 के पहले आईपीएल सीजन में नीलामी हुई थी तो मुझे लगता था कि चेन्नई मेरे ऊपर बोली लगाएगी लेकिन उन्होंने मेरी जगह महेंद्र सिंह धोनी को चुन लिया।
दिनेश कार्तिक ने अपने बयान में कहा – आईपीएल 2008 में मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं चेन्नई के लिए खेलूंगा क्योंकि उस समय मैं तमिलनाडु क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम था लेंकिन नीलामी में धोनी को मेरी जगह चुन लिया गया। मुझे आज बिल्कुल भी अफ़सोस नहीं ही है लेकिन मैं पिछले 13 साल से इंतजार कर रहा हूं कि कब मुझे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा। आज भी मैं चाहता हूं कि मुझे एक सीजन ही चेन्नई के लिए खेलने को मिल जाए। अगर धोनी की कप्तानी में मौका मिलता है तो फिर इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में दिनेश कार्तिक कोलकाता टीम के लिए आईपीएल खेलते हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज के तोर पर टीम में शामिल हैं। साल 2020 में दिनेश कार्तिक को कोलकाता का कप्तान भी बनाया गया था लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते हुए उन्होंने बीच में ही कप्तानी छोड़कर मॉर्गन को आगे आने का मौका दिया। अब कोलकाता की टीम मॉर्गन की कप्तानी में खेलती है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2022 की नीलामी में दिनेश कार्तिक को चेन्नई की तरफ से खेलने का मौका मिलता है या नहीं।