नेपाल सरकार का बड़ा निर्णय, भारत सहित 12 देशों से वापस बुलाए अपने राजदूत
नेपाल सरकार ने अचानक एक बड़ा निर्णय लेते हुए भारत सहित 12 देशों में नियुक्त किए गए अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है इसमें भारत के राजदूत नीलांबर आचार्य भी सम्मिलित हैं।
दरअसल यह वे राजदूत है जिनकी नियुक्ति ओली सरकार के दौरान की गई थी। नेपाल के न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने इस संबंध में बताया कि मंत्रिमंडल की एक बैठक में ओली सरकार के द्वारा राजनीतिक कोटे के तहत नियुक्त किए गए राजदूतों को वापस बुलाने का अहम फैसला लिया गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल में सालों से राजदूत समेत विभिन्न पदों पर नियुक्तियों पर राजनैतिक हितों का प्रभाव रहता है और लोगों को राजनीतिक दलों से निकटता के आधार पर ही ऐसे पद मिलते हैं। लेकिन अब नई सरकार इस परंपरा को बदलने के प्रयास में जुटी हुई है जिसके तहत राजदूतों को वापस बुलाने का यह फैसला लिया गया।