टाटा ग्रुप और सुनक सरकार के बीच हुई बड़ी डील,कंपनी को जल्द ही मिलेगा इतने हजार करोड़ का ग्रांट

देश के टाटा ग्रुप का न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनियाभर में कारोबार फैला हुआ है। बात करें स्टील के सेगमेंट की तो ब्रिटेन में टाटा ग्रुप की जबरदस्त पकड़ बनी हुई है। इसी बीच अब टाटा ग्रुप और ब्रिटेन की सुनक सरकार के बीच बड़ा समझौता हुआ है। इस बिज़नेस डील से टाटा ग्रुप को लम्बा मुनाफा मिला है।

बता दें टाटा ग्रुप को ब्रिटिश सरकार से बड़ा ग्रांट मिलने जा रहा है। कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए ब्रिटेन की ऋषि सुनक सरकार ने टाटा स्टील को 50 करोड़ पाउंड जो कि करीब 5,150 करोड़ रुपये है का ग्रांट देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 15 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी है।

कई महीनो से चल रही थी बातचीत

मिलील जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील का यह प्लांट साउथ वेल्स के पोर्ट टेलबोट में है. इस मुद्दे पर सहमति को लेकर पिछले कई महीनों से बातचीत चल रही थी. अब जाकर दोनों में सहमति बन गई है. बताया यह भी जा रहा है कि इस मसले को लेकर जब बातचीत शुरू हुई थी, तब टाटा स्टील ने इस प्रोजेक्ट के लिए ब्रिटिश सरकार से बड़ी राशि की मांग की थी. लेकिन अब संयुक्त समझीता 1.25 अरब पाउंड के निवेश पर हो गया है. इस प्लांट के बंद होने से करीब 3000 नौकरियां खतरे में आ जातीं.

MUST READ