Big Breaking: 24 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला
Liberal Sports Desk : अक्टूबर में यूएई और ओमान में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप्स का एलान तो आईसीसी ने पहले ही कर दिया था लेकिन इस वक्त की जो बड़ी खबर आई है वह यह है की T20 वर्ल्ड कप में जो भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा वह 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने ग्रुप की घोषणा कर दी थी जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया था अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले की तारीख का ऐलान भी हो गया है यह मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के जो ग्रुप हैं उसमे भारत और पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल है वहीं इस ग्रुप में दो अन्य टीमें भी शामिल होगी जिनका फैसला क्वालीफायर मुकाबलों के बाद होगा। एक बार फिर से आईसीसी के इस बड़े इवेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं और 24 अक्टूबर को यह हाई वोल्टेज मुकाबला फैंस को देखने मिलेगा ऐसे में भारत और पाकिस्तान के हमेशा ही जो मुकाबले होते हैं वह बेहद रोमांचक होते हैं और 24 अक्टूबर एक बार फिर से उसी रोमांचक मुकाबले का साक्षी बनने जा रहा है।
इससे पहले जब ग्रुप्स डिसाइड हुआ था T20 वर्ल्ड कप का तब शोएब अख्तर ने एक भविष्यवाणी भी कर दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में पहुंचेगी और फाइनल पाकिस्तान की टीम जीत रही है ऐसे में यह मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक हो जाएगा।