Big Breaking :ऋषभ पंत बने रहेंगे दिल्ली कैपिटल के कप्तान

Liberal Sports Desk : 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है और अब दिल्ली कैपिटल की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह ऐलान कर दिया है कि ऋषभ पंत 19 सितंबर शुरू होने जा रहे आईपीएल के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल के कप्तान रहेंगे।

आपको बता दें ऋषभ पंत को श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में 2021 आईपीएल में कप्तानी का भार सौंपा गया था। श्रेयस अय्यर अब फिट होकर वापस आ चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत के ऊपर भरोसा जताया है और उन्हें ही कप्तान बनाने का ऐलान किया है।

आईपीएल 2021 से ठीक पहले जब श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे तो दिल्ली कैपिटल टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी थी। और ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और ऋषभ पंत ने कप्तानी के बेहतरीन गुण भी दिखाए थे। लेकिन अब 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण से पहले श्रेयस अय्यर के टीम से जुड़ने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि श्रेयस अय्यर वापस से कप्तानी में वापस आ जाएंगे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है और उन्हें ही आईपीएल के बचे हुए मैच में कप्तानी करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

MUST READ