Big Breaking: ओवल टेस्ट मैच के बाद हो सकता है भारत की T20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान
Liberal Sports Desk : 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों ने अपनी-अपनी वर्ल्ड कप की टीमों का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन अब सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने यह आई है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 2 सितंबर से 6 सितंबर के बीच खेले जाने वाले ओवल टेस्ट मैच के बाद T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की T20 टीम का ऐलान भी हो सकता है। मतलब 6 सितंबर या 7 सितंबर को भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान हो सकता है जिसमें कई बड़े नामों को बाहर किया जा सकता है क्योंकि आईसीसी के प्रोविजन कुछ अलग तरह के हैं।
केवल 15 या 18 खिलाड़ियों को ही यूएई जाने की मिलेगी अनुमति
कोरोना काल के कारण केवल टीमें केवल 15 या फिर 18 खिलाड़ियों को ही यूएई ले जा सकती हैं ज्यादा से ज्यादा 15 खिलाड़ियों के बाद केवल 5 खिलाड़ियों को ही और जगह मिलेगी जो खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने अपने प्रमुख 15 -15 खिलाड़ियों की सूची जारी की थी। और उसमें एक या दो नाम ही रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए थे। ऐसे में ये बीसीसीआई के ऊपर निर्भर है कि 15 खिलाड़ियों के बाद वह कितने खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजते हैं। ऐसे में कई बड़े नाम टी 20 वर्ल्ड कप की इस सूची से बाहर हो सकते हैं क्योंकि अब बीसीसीआई आईपीएल तक का इंतजार नहीं कर रही है।
जिन खिलाड़ियों ने पहले प्रदर्शन कर दिया है अब उनका ही बनेगा T20 वर्ल्ड कप मौका
वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान संभवत 6 या 7 सितंबर को होना है इससे साफ है कि बीसीसीआई अब आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर इंतजार नहीं करेगा क्योंकि जिन खिलाड़ियों ने पहले प्रदर्शन कर दिया अब केवल उनके आधार पर ही टीम सिलेक्शन हो जाएगा। ऐसे में शिखर धवन जिनके पास श्रीलंका दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करके टीम में स्थान बनाने का मौका था अब शायद ही शिखर धवन इस टी20 वर्ल्ड कप की टीम में नजर आएं।