Big Breaking: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मयंक अग्रवाल हुए पहले टेस्ट से बाहर
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। लेकिन टेस्ट सीरीज शुरू होने से 48 घंटे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। यह बुरी खबर भारतीय टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल को लेकर है जो नेट में मोहम्मद सिराज की बाउंसर गेंद पर चोटिल हो गए और पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मयंक अग्रवाल को सिराज की एक तेज गेंद लगी जिसके बाद वह अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे और अब वे पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
नहीं थम रहा भारतीय टीम की चोटों का सिलसिला
NEWS 🚨- Mayank Agarwal ruled out of first Test due to concussion.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2021
The 30-year-old is stable and will remain under close medical observation.
More details here – https://t.co/6B5ESUusRO #ENGvIND pic.twitter.com/UgOeHt2VQQ
भारतीय टीम इंग्लैंड में लगभग 55 दिनों से है लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही लगातार चोटिल हो रहे हैं।पहले शुभमन गिल, आवेश खान उसके बाद वॉशगटन सुंदर ल,लगातार खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं। और अब जब टेस्ट मैच शुरू होने में महज 48 घंटे का वक्त शेष रह गया है उससे पहले ही मयंक अग्रवाल भी चोटिल हो गए हैं। भारतीय टीम के लिए यह दौरा खिलाड़ियों की चोट को लेकर खौफनाक बनकर अब तक सामने आया है और यह दौरा अभी तो शुरू भी नहीं हुआ है। अब ऐसे में देखना है कि भारतीय टीम किस खिलाड़ी को मयंक अग्रवाल के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी।