BIG BREAKING : भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी हुए TMC में शामिल, सियासत से किया था संस्यास का ऐलान
बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं की कतार में एक और बड़ा नाम शामिल हो गया है यह नाम है भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो का। शनिवार को बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले ली।ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में बाबुल टीएमसी में शामिल हो गए
बता दें कि कुछ ही दिन पहले बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से सन्यास का ऐलान किया था तब उन्होंने कहा था कि वे भाजपा से नहीं बल्कि राजनीति से संयास ले रहे हैं भाजपा पहले भी उनकी पार्टी थी और हमेशा रहेगी हालांकि उनके इस ऐलान के बाद जैसे-तैसे पार्टी ने उन्हें मना लिया था और वह सिर्फ सांसद के पद पर बने रहने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन यह ज्यादा दिन ना चल सका और अब बाबुल सुप्रियो ने भाजपा का दामन छोड़ टीएमसी का हाथ थाम लिया है।
बता दे कि मोदी सरकार के नए कैबिनेट में बाबुल सुप्रियो को जगह नहीं मिली थी जिसके बाद से लगातार वे भाजपा से दूरी बनाते नजर आ रहे थे लेकिन अब उन्हें जाहिर तौर पर भाजपा से किनारा कर लिया और ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी में शामिल हो गए।