Big Breaking: कुणाल पांड्या के बाद दो और खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
Liberal Sports Desk :भारत का श्रीलंका दौरा गुरुवार को खत्म हो गया। लेकिन दौरा खत्म होने के बाद भारतीय फैंस के लिए एक और बुरी खबर आई है। भारत की टीम को 30 तारीख को वापस भारत आना है लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के दो खिलाड़ी यूज़वेंद्र चहल और कृष्ण भगवतम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
दरअसल क्रुणाल पांड्या की रिपोर्ट तो पहले ही पॉजिटिव आ गई थी और भारतीय टीम के 8 खिलाड़ी आइसोलेशन में थे जो कुणाल पांड्या के करीबी संपर्क में आए थे ।ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें यूज़वेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौथम के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
द वायर की खबर के अनुसार कृष्णप्पा गौथम और यूज़वेंद्र चहल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई है। क्रुणाल पांड्या के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिन 8 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में किया गया था उसमें कृष्णप्पा गौतम और यूज़वेंद्र चहल का भी नाम शामिल था।