गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ ,बने राज्य के 17वे सीएम

गुजरात में अचानक हुए सियासी परिवर्तन के बाद भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। और इसके साथ ही भूपेंद्र पटेल गुजरात के 17वे मुख्यमंत्री बन गए।

इस शपथ ग्रहण समारोह में देश के गृहमंत्री अमित शाह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी हरयाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर ,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत राज्य के तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।

बता दे कि इससे पहले विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुने जाने का ऐलान रविवार को ही कर दिया था। वहीँ शनिवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के 24 घंटे के भीतर ही भाजपा आलाकमान ने भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगा दी थी। वहीँ आज सोमवार को विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री की शपथ लेकर राज्य की कमान अपने हांथो में संभाल ली है।

MUST READ