बंगाल उपचुनाव : अचानक भवानीपुर के सोला आना मस्जिद पहुंची ममता बनर्जी , इमामो से लिया आशीर्वाद

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे उपचुनाव में भवानीपुर विधानसभा से टीएमसी की प्रत्याशी और सीएम ममता बनर्जी सोमवार को अचानक अपने विधानसभा क्षेत्र की सोला आना मस्जिद पहुंच गई। मस्जिद पहुंचकर ममता बनर्जी ने सभी इमामो से आशीर्वाद लिया और मौजूद स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी उनसे बातचीत भी की। इस दौरान ममता बनर्जी के साथ मंत्री फिरहाद हकीम भी थे। अचानक सीएम ममता बनर्जी के मस्जिद पहुंचने से इलाके में भीड़ लग गई। और लोगों से मिलने मस्जिद पहुंचने लगे।

बता दें कि ममता बनर्जी का भवानीपुर में सोला आना मस्जिद का यह दौरा पहले से तय नहीं था। सोमवार को ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से निकली और अचानक मस्जिद पहुंच गई इस दौरान उन्होंने लगभग 20 मिनट का समय मस्जिद में लोगो के साथ बिताया। वहीं क्षेत्र में ममता बनर्जी के लिए एक सभा का आयोजन भी किया गया था जिसमें पहुंचकर ममता बनर्जी ने लोगों से उपचुनाव में टीएमसी के पक्ष मतदान करने की अपील भी की।

इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते चुनाव आयोग के द्वारा कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई हैं जिसके चलते वह किसी भी प्रकार की बैठक नहीं कर सकती लेकिन वे यहां से जा रही थी और लोगों को बैठे हुए देखीं तो रुक गई। ममता बनर्जी ने कहा कि सभी को हमारा प्रणाम है सभी अच्छे से रहें और आशीर्वाद से कोई भी ना बचे।

बता दें कि बंगाल की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है जहां 30 सितंबर को मतदान होना है ऐसे में भाजपा और टीएमसी दोनों चुनाव को लेकर कमर कस चुकी हैं। ऐसे में ममता बनर्जी का सोलाना मस्जिद का यह दौरा भी एक चुनावी अभियान का हिस्सा ही माना जा रहा है।

MUST READ