बंगाल : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा,घर के बाहर हुए थे बम विस्फोट
बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह को केंद्र सरकार के द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। गृह मंत्रालय द्वारा 13 सितंबर को आदेश जारी किया गया था वहीं मंगलवार से सीआईएसएफ ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। आदेश में बताया गया है कि भाजपा सांसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सीआईएसएफ संभालेगी।
बता दें कि भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर 1 सप्ताह के दौरान दो बार बम विस्फोट की घटना सामने आई है पहली बार 8 सितंबर को उनके घर के बाहर बम विस्फोट हुआ सुबह दूसरी वार मंगलवार को भी बम विस्फोट का मामला सामने आया। वहीं इन बम विस्फोट की घटनाओं के बाद भाजपा सांसद ने सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हत्या की साजिश के आरोप भी लगाए थे।
वहीं उन्होंने केंद्र सरकार को भी कहा था कि इस अराजकता पर सरकार कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है। जिसके बाद अब केंद्र सरकार द्वारा भाजपा सांसद को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
बता दें कि भाजपा सांसद अजीत सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ममता बनर्जी ने एक पुलिस अधिकारी को उनकी हत्या करवाने के लिए आदेश दिया था वही उनके घर के बाहर हो रही है बमबारी पुलिस और टीएमसी सरकार की मिलीभगत है।