बंगाल : भवानीपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार ने टीएमसी पर लगाए अब ये नए आरोप

बंगाल उपचुनाव में इन दिनों जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर देखा जा रहा है। सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार भाजपा पर तो वहीं टीएमसी के विरुद्ध भाजपा आरोप लगा रही। यह सब कुछ हो रहा है बंगाल उपचुनाव की बहुचर्चित सीट भवानीपुर विधानसभा में। जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतर रही हैं। तो वही भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल हैं। चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों की ओर से प्रचार भी चालू कर दिया गया लेकिन भवानीपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार प्रसार से ज्यादा दोनों पार्टियां एक दूसरे के विरुद्ध आरोपों की बौछार ज्यादा करते नजर आ रही हैं।

भाजपा उम्मीदवार प्रियंका ने जहां सबसे पहले ममता बनर्जी के नामांकन की शिकायत दर्ज कराई थी तो वही जवाब में टीएमसी की ओर से भी प्रियंका के नामांकन पर आपत्ति जताई गई थी। तो वहीं अब प्रियंका टिबरीवाल ने चुनाव अधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस के द्वारा टीएमसी उनकी गतिविधियों पर नजर रखवा रही है।

प्रियंका टेकरीवाल के मुख्य चुनाव एजेंट ने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखकर कहा है कि कोलकाता पुलिस कर्मियों ने कुछ सिविल कपड़े पहने हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया है जो लगातार प्रियंका टिबरीवाल का पीछा कर रहे हैं और उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं और प्रियंका की हर गतिविधियों की तस्वीर खींचकर टीएमसी तक भेज रहे हैं।

बता दें कि बंगाल में होने जा रहे उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को 3 सीटों पर मतदान होने हैं जिसके लिए टीएमसी और भाजपा दोनों पार्टियों ने तैयारियां पूरी दमखम के साथ शुरू कर दी हैं वहीं अब बंगाल की इन सीटों पर पूरी तरह चुनावी रंग चढ़ता देखा जा सकता है।

MUST READ