जो रूट के शतक के बाद आया बेन स्टोक्स का खास संदेश,जानिए क्या कहा
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जहां मुसीबत में पड़ी इंग्लैंड की टीम को कप्तान जो रूट ने बाहर निकाल कर एक ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है जहां से इंग्लैंड यह मुकाबला जीत भी सकता है। जो रुट के शतक के बाद उनके लिए एक खास संदेश उनके दोस्त बेन स्टोक्स की तरफ से आया है उन्होंने अपने ही अंदाज में जो रूट को संदेश भेजा है।
दरअसल चौथे दिन का जब खेल शुरू हुआ तब शुरुआती सत्र में ही इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और जैक क्रोली सस्ते में आउट हो गए। जिसके बाद इंग्लैंड टीम पूरी तरह से दबाव में थी। इंग्लैंड की इस दबाव भरी परिस्थिति में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मोर्चा संभाला और उन्होंने भारत के गेंदबाजों पर पूरी तरह से अटैक कर दिया। जो रूट ने शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की कोशिश की जो कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहद ही मुश्किल होता है। और उन्होंने शानदार शतक लगा डाला और इंग्लैंड को 209 रनों की लीड भी दिला दी अब इसी बीच जो रूट के शतक के बाद उनके दोस्त और मानसिक तनाव से जूझ रहे बेन स्टोक्स का खाश संदेश जो रूट के लिए आया है।
My man…..through thick and thin ❤️ https://t.co/h0stMxsFWu
— Ben Stokes (@benstokes38) August 7, 2021
इंग्लैंड क्रिकेट के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में बेन स्टोक्स ने जो रूट की बल्लेबाजी पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “माय मैन थ्रू थिक एंड थिन।
बेन स्टोक्स यह बताना चाह रहे हैं कि किस तरह से जो रूट में हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया है। और एक बार फिर से जब इंग्लैंड की टीम को जो रूट की जरूरत पड़ी तब उन्होंने इंग्लैंड की टीम को संकट से बाहर निकालते हुए मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया है