इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड को दी चुनौती
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब केवल 1 दिन का वक्त बाकी रह गया है।बड़े-बड़े खिलाड़ियों की भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। लेकिन अब उस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जो इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर साबित हो सकता है और वह खिलाड़ी है मोहम्मद सिराज। इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आखिर मोहम्मद सिराज ने टेस्ट सीरीज से पहले क्या कुछ कहा है।
दरअसल मोहम्मद सिराज ने एक चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से हमने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर हराया था। अब हम इंग्लैंड की टीम को भी उन्हें के घर में जाकर हराएंगे और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं और एक्साइटेड भी हूं।
मोहम्मद सिराज ने कहा कि “हमारी टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं और विराट कोहली की कप्तानी में हम इंग्लैंड को उसी की जमीन पर टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और मैं अब इंग्लैंड की कंडीशन में भी उसी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करूंगा।
मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात करते हुए कहा कि “अजिंक्य रहाणे ने मेरा बहुत साथ दिया है ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतना और ट्रॉफी को हाथ में उठाना आज भी मेरे लिए रोंगटे खड़े कर देने वाला एहसास है।
मोहम्मद सिराज ने कहा कि हम विराट भैया की कप्तानी में इंग्लैंड को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। और लगातार उसी आत्मविश्वास के साथ हम इस दौरे में खेलेंगे।