T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की तैयारियों को लगा तगड़ा झटका
Liberal Sports Desk :अक्टूबर में यूएई और ओमान में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऐसे में सभी टीमों की नजरें T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर शुरू हो गई है। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को T20 सीरीज में हराकर अपनी तैयारियों को बेहतरीन तरीके से परखा है। वही वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है।
आपको बता दे कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 T20 मैचों की श्रंखला खेली जा रही है। जिसमें वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए टी-20 सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त भी बना ली है। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार के रूप में एक बड़ा झटका लगा है।
पूर्ण रूप से फेल नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी
यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज इन तीन टी-20 मुकाबलों में बल्लेबाजी को लेकर पूरी तरह से फेल नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की गेंदबाजी का उनके पास कोई तोड़ ही नहीं है।
फिनिशर्स की तलाश में खुद फिनिश हो रही ऑस्ट्रेलिया की टीम
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी व कॉमेंटेटर इयान बिशप के बयान पर बात की जाए तो उससे ऑस्ट्रेलिया की जो स्थिति है वह साफ नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे T20 मुकाबला हारने के बाद इयान बिशप ने एक बयान दिया था जिसमें वह यह कह रहे थे कि फिनिशर्स की तलाश करते करते ऑस्ट्रेलियाई टीम खुद फिनिश होते जा रही है। इस बयान पर गौर किया जाए तो कहीं ना कहीं यह बयान ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति को दर्शा रहा है।
अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना T20 सीरीज खेल रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम
अगर ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान T20 टीम को देखा जाए तो उस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति है। जिसमें स्टीव स्मिथ,ग्लेन मैक्सवेल,डेविड वॉर्नर,पैट कमिंस, यह खिलाड़ी टीम में जरूर मौजूद नहीं है लेकिन यदि ऑस्ट्रेलिया युवा खिलाड़ियों के साथ अपनी तैयारियों को परखने का सोच रही थी तो उनकी तैयारियों को यह एक बहुत बड़ा झटका लगा है।क्योंकि युवा खिलाड़ियों ने इस टी-20 सीरीज में खास तौर पर अपनी बल्लेबाजी से बेहद निराश किया है।
यदि इसी तरह की रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी तो 2020 वर्ल्ड कप में दूर तक का सफर तय कर पाना होगा मुश्किल
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बात की जाए तो आस्ट्रेलियाई टीम भी अंतिम चार के लिए प्रबल दावेदारों में से एक है। ऐसे में जिस तरह की ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी वर्तमान T20 सीरीज में देखने को मिल रही है।उससे युवाओं ने खासा निराश किया है। अब ऐसे में यदि ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करनी है तो उन्हें अपने प्रमुख बल्लेबाजों को दोबारा टीम में लाना होगा और मजबूत इरादों के साथ वर्ल्ड कप में उतरना होगा।