VIDEO: वनडे सीरीज से पहले पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकला तूफ़ान, अभ्यास मैच में की चौकों – छक्कों की बरसात

मौजूदा समय में टीम इंडिया श्रीलंका में है और टीम को वहां मेजबान टीम के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 18 जुलाई से होगी। ऐसे में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का बड़ा मौका होगा क्योंकि इसी साल अक्टूबर में टी 20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया आपस में ही अभ्यास मैच खेल रही है जिसमें कई खिलाड़ियों ने अपने बल्ले का दम दिखा दिया है। दूसरे पहले अभ्यास मैच में तो पृथ्वी शॉ नहीं चल पाए लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने गेंदबाजों की खूब धुनाई की और मैदान के हर तरफ चौके – छक्के लगाए जिसके बाद अब पहले वनडे में उनका मैच में खेलना लगभग तय है।

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी का वीडियो श्रीलंका क्रिकेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है जिसमे वह भुवनेश्वर, कुलदीप और चहल की गेंदों पर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट पहले वनडे में उन्हें धवन के साथ ओपनिंग करने का मौका भी है। पृथ्वी के आलावा भी टीम में रुतुराज गायकवाड़, नितीश राणा और देवदत्त पडीक्कल जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें ओपनिंग पर उतारने के बारे में विचार किया जा सकता है। अब देखने वाली बात होगी जब 18 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला जाएगा तो उसमें शिखर धवन के साथ किसे ओपनिंग करने का मौका मिलता है।

श्रीलंका दौरा खास तौर पर युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहने वाला है क्योंकि इसके बाद पहले आईपीएल खेला जाएगा और फिर टी 20 वर्ल्ड कप। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्का करना चाहता है तो उसके लिए श्रीलंका में प्रदर्शन करना काफी जरूरी रहेगा। कप्तान शिखर धवन के पास भी अपने आप को साबित करने का मौका रहेगा क्योंकि इस समय टीम इंडिया के पास ओपनर खिलाड़ियों की कमी बिल्कुल नहीं है।

MUST READ