मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया का एक और सदस्य हुआ कोरोना पॉजिटिव, रद्द हो सकता है टेस्ट मैच
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर के मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन उससे पहले एक बार फिर से कोरोना का डर मंडराने लगा है। रवि शास्त्री के पॉजिटिव आने के बाद टीम इंडिया का एक और सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है जिससे पांचवें टेस्ट मैच पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर जिस सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन यह बात तय हो गई है कि एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव आया है जिस कारण से टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आज प्रैक्टिस सेशन भी रद्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जिस सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है उसे होटल में ही रुकने को कहा गया है।यह बात तो तय है कि अब वह सदस्य मैनचेस्टर टेस्ट मैच में दिखाई नहीं देगा। लेकिन अभी यह भी तय नहीं है कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच होगा या नहीं इस पर कोई भी अभी अपडेट नहीं आई है।