जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली चकाचक.. 40 देशों के आएंगे राष्ट्राध्यक्ष

दिल्ली: आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली चकाचक होने लगी है। 7, 8 और 9 सितंबर को जी 20 शिखर सम्मेलन होगा जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी आएंगे। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पालम-दिल्ली कैंट क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष यात्रा करेंगे। मुझे खुशी है कि इस क्षेत्र का कायापलट कर दिया गया है। फव्वारे लगाए गए हैं, मूर्तियां लगाई गई हैं, सडक़ों की मरम्मत की गई है, फुटपाथों की सफाई और मरम्मत की गई है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि जो मेहमान हमारे देश में आएंगे, वे दिल्ली में मेहमाननवाजी से खुश होकर जाएंगे।

MUST READ